PDF Viewer क्या होता है?

PDF Viewer को PDF Reader भी कहते हैं यह पीडीऍफ़ फाइल को ओपन करने के लिए एक सॉफ्टवेयर होता है जो पीडीऍफ़ फाइल को ओपन होने में सपोर्ट करता है और तभी किसी डिवाइस में जैसे कंप्यूटर या मोबाइल में पीडीऍफ़ फाइल को आप ओपन करके उसे देख सकते हैं| उदहारण के लिए अगर आपने कोई पीडीऍफ़ फाइल इन्टरनेट से डाउनलोड किया है या किसी ने आपको शेयर किया है और आप उस पीडीऍफ़ फाइल को ओपन यानि खोलकर देखना चाहते है तो उसके लिए आप जिस डिवाइस का उपयोग कर रहें हैं जैसे कंप्यूटर या मोबाइल, तो उसमें सबसे पहले PDF Viewer यानि कोई PDF Reader एप्लीकेशन इनस्टॉल होना चाहिए तभी वह फाइल ओपन होगी, या कोई ऐसा सॉफ्टवेयर होना चाहिए जो पीडीऍफ़ को सपोर्ट करता हो जैसे क्रोम ब्राउज़र| इन्टरनेट पर कई ऐसे फ्री पीडीऍफ़ व्यूअर एप्लीकेशन है जिसे आप पीडीऍफ़ फाइल ओपन करने के लिए अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल कर सकते हैं जैसे:- Adobe Acrobat Reader DC

PDF फाइल को Open कैसे हैं?

अगर आपके पास कोई पीडीऍफ़ फाइल है और आप उसे Open करना चाहते हैं, उदहारण के लिए जैसे आप कंप्यूटर पर उस फाइल को ओपन करना चाहते हैं तो इसके लिए बहुत आसान तरीका है सबसे पहले अपने सिस्टम में आप कोई भी एक PDF Viewer यानि जिसे PDF Read कहते हैं ऐसा कोई एप्लीकेशन इनस्टॉल कर लीजिये| आप चाहें तो बिना किसी एप्लीकेशन के भी पीडीऍफ़ फाइल को अपने कंप्यूटर के डिफ़ॉल्ट वेब ब्राउज़र में ओपन करके तुरंत देख सकते हैं इसके लिए पीडीऍफ़ फाइल को डबल क्लिक करके ओपन कीजिये या फाइल पर राईट क्लिक करके ओपन ऑप्शन पर क्लिक कीजिये, ऐसा करते ही पीडीऍफ़ फाइल आपके कंप्यूटर में जो भी वेब ब्राउज़र इनस्टॉल होगा और डिफ़ॉल्ट सेट होगा, उसमें यह फाइल ओपन हो कर आपको देखेगी जैसे: इन्टरनेट एक्स्प्लोरर, माइक्रोसॉफ्ट एज, क्रोम इत्यादि में|

PDF Editor क्या होता है?

PDF Editor को PDF Creator और PDF Maker भी कहते हैं| यह एप्लीकेशन पीडीऍफ़ फाइल को देखने, बनाने और एडिट करने के लिए इस्तेमाल करते हैं, इस तरह के सॉफ्टवेयर में पीडीऍफ़ के लिए कई ऑप्शन्स दिए रहते है जैसे: Convert, Compress, Edit, Lock, Unlock, Merge, Split, eSign, Rotate, Crop, Extract, Organize इत्यादि आप कर सकते हैं| उदहारण के लिए अगर आपके पास माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, एक्सेल जैसे एप्लीकेशन में बनाये गएँ कोई फाइल है और आप उसे PDF फाइल में बनाना यानि कन्वर्ट करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको किसी ऐसे सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन की जरुरत होगी जो पीडीऍफ़ फाइल को बना पायें और इसके लिए आपको किसी PDF Editor, PDF Creator या PDF Maker जैसी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना होगा| कुछ पोपुलर पीडीऍफ़ क्रिएटर सॉफ्टवेयर हैं जैसे: Adobe Acrobat Reader DC, PDFelement, hipdf इत्यादि|

PDF फाइल कितने प्रकार के होते हैं?

PDF फाइल मुख्य तीन प्रकार के होते हैं 

  1. Digitally Created File (Save As PDF, Print As PDF, or Convert into PDF).
  2. Image Only or Hard Copy Scanned File (No edit, No Content Search).
  3. Searchable PDF File (Created Using OCR Technology) Text can search.

Digitally Created File क्या होता है?

इस फाइल को डिजिटली बनाया जाता है जैसे किसी वर्ड, एक्सेल आदि में बने फाइल को पीडीऍफ़ में कन्वर्ट करना, या प्रिंट ऑप्शन का उपयोग करके Save As करके किसी फाइल को पीडीऍफ़ में सेव करना| इस तरह के फाइल में कोई भी टेक्स्ट सर्च कर सकते हैं और इस तरह के फाइल को पीडीऍफ़ एडिटर सॉफ्टवेयर की मदद से एडिट कर सकते हैं उसमें कोई फोटो, Shape, Text आदि जोड़ सकते हैं और हटा सकते हैं|

Image Only or Hard Copy Scanned File क्या होता है?

इसका मतलब होता है किसी फोटो को या स्कैन किये हुए इमेज फाइल को पीडीऍफ़ में कन्वर्ट करना| इस तरह के फाइल में कुछ भी खोज नहीं सकते और न ही कुछ एडिट होता है|

Searchable PDF File क्या होता है?

यह फाइल भी पहले वाले फाइल की तरह होता है इसे पीडीऍफ़ में कन्वर्ट करने के बाद इसमें कुछ भी टेक्स्ट खोज सकते हैं और फाइल को पूरी तरह से एडिट कर सकते हैं|

Related Articles

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस क्या है? इसमें क्या-क्या होता है? और इसका क्या इस्तेमाल है?

कंप्यूटर का Use आज के समय में सभी जगह होता है चाहें घर हो, ऑफिस हो या स्कूल, कॉलेज हो, अब तो यह पढाई के…

सॉफ्टवेयर क्या होता है? और कितने प्रकार के होते हैं?

सॉफ्टवेयर क्या होता है? सॉफ्टवेयर कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक मशीन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कंप्यूटर, मोबाइल, स्मार्ट वाच जैसे चीजों को चलाने,…

Responses

Comment here...