कंप्यूटर की मेमोरी यूनिट और स्टोरेज कैपेसिटी क्या है? पूरी जानकारी

हर चीज कि कुछ Limitation यानि छमता होती है, किसी भी चीज को नापने यानि मापने के लिए उसका एक मात्रक (Unit) होता है जैसे: समय मापने के लिए सेकंड, किसी चीज की दूरी मापने के लिए मिलोमीटर (Kilometer) इत्यादि| उसी प्रकार कंप्यूटर की मेमोरी की Storage Capacity मापने के लिए मेमोरी की Unit (इकाई) है|

कंप्यूटर मेमोरी की यूनिट क्या है?

कंप्यूटर की Storage Unit कंप्यूटर की Memory है, जिसमें डाटा और प्रोग्राम सेव होता है| मेमोरी की स्टोरेज Capacity मापने के आधार पर इसकी कई यूनिट है जैसे: KB, MB, GB इत्यादि|कंप्यूटर की अपनी एक अलग मशीनी भाषा है जिसे बाइनरी (Binary) भाषा कहते हैं| यह भाषा सिर्फ दो अंक (Digit) पर काम करता है यानि Binary भाषा में सिर्फ दो ही Words होते हैं 0 और 1 | कंप्यूटर सीधे तौर पर इसी भाषा को समझता है| जब आप कंप्यूटर में कुछ टाइप करते हैं तो कंप्यूटर उसे समझने के लिए उसे बाइनरी भाषा में बदल लेता है और उसके बाद कंप्यूटर के सर्किट इस बाइनरी Code को पढ़ लेते है और उसे विधुत संकेतो ( Electrical signals ) में बदल लेता है| बाइनरी कोड में 0 का मतलब low या Off होता है और 1 का मतलब High या On रहता है|

बाइनरी भाषा के एक Word एक बिट के बराबर होता है| इस प्रकार कंप्यूटर की सबसे छोटी इकाई बिट (bit) होती है, और जब चार बिट को एक साथ मिला दिया जाता है तो उसे एक निब्ब्ल (Nibble) कहते हैं| किसी भी मेमोरी में जानकारी बाइनरी अंक 0 और 1 के रूप यानि form में Save होता है|

इसी प्रकार आठ बिट के एक समूह को एक बाइट (Byte) कहा जाता है| Example के लिए अगर आप कंप्यूटर में कोई अक्षर यानि Word या अंक टाइप करते हैं तो वह मेमोरी स्टोरेज साइज़ एक बाइट (Byte) लेता है क्योंकी आपने जो यह एक अक्षर या अंक टाइप किया है इसके पीछे आठ बाइनरी कोड लगे है (और एक बाइनरी कोड एक बिट के बराबर होता है और 8 बिट को मिला कर एक बाइट बनता है )| इस प्रकार डाटा के स्टोरेज साइज़ को Represent के लिए बाइनरी डिजिट का सेट होता है जिसमें 8 बाइनरी डिजिट या 8 बिट (उदहारण: 10011001) होता है, जिसे एक Byte कहते हैं, 1 bits को 1 कैरेक्टर कहते हैं, 1024 बाइट्स (bytes) को मिला कर एक 1 KB बनता है और इसी तरहे 1024 KB (किलोबाइट) को मिला कर एक 1 MB (मेगाबाइट) बनता है| इसी प्रकार और भी ज्याडा डाटा को Represent करने के लिए बाइनरी डिजिट का और बड़ा सेट होता है जैसे: KB, MB, GB, TB इत्यादि से लेजर YB यानि योटाबाइट तक|

कंप्यूटर की मेमोरी यूनिट 1024 से ही क्यों गिना जाता है?

कंप्यूटर की अपनी एक अलग भाषा है जिसे बाइनरी भाषा कहते हैं| यह बाइनरी भाषा सिर्फ दो अंक (Digit) पर काम करता है यानि बाइनरी भाषा में सिर्फ दो ही अक्षर होते हैं 0 और 1 इसलिए कंप्यूटर में जो Unit होते है वो दो की पॉवर से नापा जाता है, और जब इसे आप दो से घुना करेंगें, तो यह 1024 यूनिट बनता है| इसलिए कंप्यूटर की मेमोरी की यूनिट 1024 से शुरू होते हैं|
उदहारण: यह इस तरह से गुणा किया जाता है
2^0 = 1
2^1 = 2
2^2 = 4
2^3 = 8
2^4 = 16
2^5 = 32
2^6 = 64
2^7 = 128
2^8 = 256
2^9 = 512
2^10 = 1024

कंप्यूटर की स्टोरेज Capacity क्या है?

अगर आप ये सोच रहें हैं कि कंप्यूटर की Storage Capacity मतलब कंप्यूटर की मेमोरी कि स्टोरेज साइज़ कितना है ? और इसमें हम अपना कितना डाटा स्टोर करके रख सकते हैं ? तो इसका अब तक कोई भी फिक्स स्टोरेज साइज़ नहीं है यह इस बात पर Depend करता है कि आपके Computer में कितना स्टोरेज साइज़ की मेमोरी लगी हुई है क्योंकि मार्किट में तो काफी High Storage Capacity में अब तक योटा बाइट में कंप्यूटर मेमोरी आ चुकी है, यानि आप अपने कंप्यूटर की मेमोरी हार्ड डिस्क को योटा बाइट साइज़ में भी लगा सकते हैं|

यहाँ निचे बिट से लेकर योटाबाइट तक की साइज़ तक देख सकते हैं|
0 या 1 = 1 बिट (bit)
4 bits = 1 निबल (Nibble)
8 bits = 1 बाइट (Byte)
1 byte = 1 कैरेक्टर (Character)
1024 bytes = 1 KB -किलोबाइट (Kilobyte)
1024 KB = 1 MB -मेगाबाइट (Megabyte)
1024 MB = 1 GB -गीगाबाइट (Gigabyte)
1024 GB = 1 TB -टेराबाइट (Terabyte)
1024 TB = 1 PB -पेटाबाइट (Petabyte)
1204 PB = 1 EB -एक्साबाइट (Exabyte)
1024 EB = 1 ZB -ज़ेटाबाइट (Zettabyte)
1024 ZB = 1 YB -योटाबाइट (Yottabyte)

Related Articles

कंप्यूटर मेमोरी क्या है? और कितने प्रकार के होती हैं?

मेमोरी का इस्तेमाल किसी भी तरह के डाटा जैसे: फोटो, विडियो, ऑडियो, गाने, फिल्म, फाइल, फोल्डर इत्यादि चीजों को सेव करने सुरक्षित रखने के लिए…

कंप्यूटर क्या है?

कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो उपयोगकर्ता से डेटा लेता है यानि हमारे द्वारा टाइप किये गएँ अक्षर, नंबर इत्यादि डाटा को आवश्यकतानुसार सूचना में…

Responses

Comment here...