बेसिक कंप्यूटर कोर्स (BCC) क्या है?

बेसिक कंप्यूटर कोर्स (Basic Computer Course) में कंप्यूटर के बारे में बेसिक नॉलेज दिया जाता है, इस कोर्स में कंप्यूटर के बारे में शुरू से जानकारी दिया जाता है, इसे बेसिक कंप्यूटर कोर्स (BCC) इसलिए कहते हैं क्योंकि इसमें कंप्यूटर के बारे में बेसिक नॉलेज दिया जाता है, इस कोर्स में कंप्यूटर, विंडोज, सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, इन्टरनेट, ईमेल इत्यादि चीजों के बारे में पढाया और सीखाया जाता है|

इस कोर्स में तीन बहुत ही पोपुलर और काम के सॉफ्टवेयर माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, एक्सेल और पॉवरपॉइंट भी सीखाये जाता है|

इस कोर्स को कौन कर सकता है?

इस कोर्स को करने के लिए कोई भी तय सीमा या योग्यता नहीं रखी गयी है यानि यह कोर्स कोई भी कर सकता है बस इस कोर्स को करने के लिए आपको इंग्लिश पढ़ने और लिखने आनी चाहिए| इस कोर्स को 1st क्लास के बच्चे से लेकर 4th, 5th, 10th और 12th के बच्चे भी आसानी से कर सकते हैं| अगर आपको इंग्लिश पढने और लिखने आती है या आप ग्रेजुएट है और आपको कंप्यूटर के बारें में कोई भी ज्ञान नहीं है, आपने कोई भी कंप्यूटर कोर्स नहीं किया है या कंप्यूटर चलाने नहीं आता है तो आप सबसे पहले बेसिक कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं|

यह कोर्स कितने समय का होता है?

यह कोर्स 2 से 3 महीने का होता है कुछ इंस्टिट्यूट में यह कोर्स सिर्फ दो महीने में ही पूरा सीखा देते हैं वही कुछ इंस्टिट्यूट में यह कोर्स तीन महीने में पूरा करवाते हैं|

इस कोर्स का फीस कितना होता है?

जिस तरह इस कोर्स को करने का कोई तय सीमा या योग्यता नहीं है ठीक उसी प्रकार इस कोर्स का कोई Fix फीस नहीं रखी गयी है| इस कोर्स का पूरा फीस लगभग 2000 से 3000 के बीच होता है, कुछ इंस्टिट्यूट में यह कोर्स मात्र 2000 में तो कुछ इंस्टिट्यूट में 2500 और कुछ इंस्टिट्यूट में 3000 फ़ीस होती है|

इस कोर्स को करने के बाद किस तरह का जॉब कर सकते हैं?

इस कोर्स को करने के बाद आपको कंप्यूटर और इससे सम्बंधित चीजों के बारें में जानकारी मिल जाती है और आप कंप्यूटर चलाना सीख जाते हैं इस कोर्स को करने के बाद आप किसी कंपनी में कंप्यूटर से सम्बंधित कई तरह के काम कर सकते हैं जैसे: Data Entry, Computer Operator, Cyber Cafe Work, CSC Work, Call Centre इत्यादि|

इस कोर्स में क्या-क्या सीखाया जाता है?

इस कोर्स में कंप्यूटर फंडामेंटल, विंडो के बारे में, माइक्रोसॉफ्ट डोस, माइक्रोसॉफ्ट पेंट, नोटपैड, वर्डपैड, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पैकेज के तीन बहुत ही पोपुलर और उपयोग होने वाले सॉफ्टवेयर -वर्ड, एक्सेल और पॉवरपॉइंट सिखाया जाता है इसके बाद इन्टरनेट के बारे में, ईमेल करना इत्यादि, ज्यादा जानकारी के लिए इस कोर्स का पूरा सिलेबस देखें|

इस कोर्स के जैसे अन्य कोर्स कौन-कौन से हैं?

बेसिक कंप्यूटर कोर्स (BCC) बहुत ही पोपुलर कोर्स है, बहुत से लोग सबसे पहले बेसिक कंप्यूटर का कोर्स ही करते हैं और करना चाहते हैं| लेकिन कुछ लोग बेसिक कंप्यूटर कोर्से की जगह डायरेक्ट कोई दूसरी कोर्स करते हैं जिससे उन्हें बेसिक कंप्यूटर कोर्स का नॉलेज मिले जाये और साथ में कुछ और चीजें भी सीख लिया जाये यानि बेसिक के साथ एडवांस नॉलेज, तो आइये अब जानते हैं कि वह कौन-कौन सी कंप्यूटर की कोर्स है जो बेसिक और इसके साथ एडवांस नॉलेज यानि और भी चीजें जिसमें सीखाये जाते हैं, तो ऐसे कई कोर्स है Diploma in Computer Application (DCA), Course on Computer Certificate (CCC) इत्यादि|

Related Articles

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस क्या है? इसमें क्या-क्या होता है? और इसका क्या इस्तेमाल है?

कंप्यूटर का Use आज के समय में सभी जगह होता है चाहें घर हो, ऑफिस हो या स्कूल, कॉलेज हो, अब तो यह पढाई के…

सॉफ्टवेयर क्या होता है? और कितने प्रकार के होते हैं?

सॉफ्टवेयर क्या होता है? सॉफ्टवेयर कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक मशीन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कंप्यूटर, मोबाइल, स्मार्ट वाच जैसे चीजों को चलाने,…

Responses

Comment here...