ब्लॉग क्या होता है?

ब्लॉग क्या होता है? इसके बारे में हर उस व्यक्ति को पता होना चाहिए जो ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं या कमा रहें हैं, अगर आप ऑनलाइन बिज़नस करते हैं, कोई सर्विस देते हैं, कोई प्रोडक्ट बेचते हैं या ऑनलाइन कोई काम करते हैं तो ब्लॉग से आप अपनी चीजों के Sell और बढ़ा सकते हैं और ब्लॉग से भी पैसे कमा सकते हैं|

ब्लॉग (Blog) क्या होता है?

ब्लॉग एक प्रकार का Informational वेबसाइट होता है जिसपर लोग अपना नॉलेज, विचार, या राय को पोस्ट करते हैं और उसे पूरी दुनियाभर के लोग इन्टरनेट के माध्यम से अपने कंप्यूटर, मोबाइल और अन्य डिवाइस पर पढ़ते और देखते हैं और कमेंट करके उसके बारे में अपनी राय भी रखते हैं|

जब आप इन्टरनेट पर कोई जानकारी सर्च करते हैं तो आपको उसके बारे में कुछ डिटेल उसके बाद कुछ टाइटल और लिंक दिए होते है यह टाइटल और लिंक किसी दूसरी वेबसाइट या ब्लॉग के होते हैं, जब आप इस तरह के लिंक पर क्लिक करते हैं तो वह वेबसाइट या ब्लॉग आपके सामने Open हो जाता है और आप वहां पर उस जानकारी को देखते और पढ़ते हैं, इस तरह के अधिकतर जानकारी किसी ब्लॉग के ही होते हैं|

Blog दो शब्दों से Web + Log से मिलकर बना है Web का मतलब इन्टरनेट होता है और Log का मतलब रिकॉर्ड है, इन दोनों शब्दों को जोड़ने के बाद हिन्दी में इसका मतलब ऑनलाइन रिकॉर्ड होता है यानि एक ऐसा ऑनलाइन रिकॉर्ड जहाँ आप कुछ जानकारी को एक प्रकार से रिकॉर्ड करके रखते हैं यह जानकारी किसी भी Format में हो सकता है जैसे: Text, Number, Audio, Video, Image, Graphic इत्यादि|

ब्लॉग पोस्ट (Blog Post) क्या होता है?

जब आप अपने ब्लॉग के लिए कुछ लिखते हैं और उसे अपने ब्लॉग पर पोस्ट यानि पब्लिश करते हैं तो उसे ब्लॉग पोस्ट कहा जाता है|

आर्टिकल (Article) क्या होता है?

Blog पर पोस्ट करने के लिए जो जानकारी लिखी जाती है उसे ही Blog Post और Article कहते हैं| आर्टिकल का हिन्दी लेख और अनुच्छेद होता है| इसे ब्लॉग राइटिंग भी कहते हैं|

ब्लॉगर किसे कहते हैं?

जो व्यक्ति एक ब्लॉग चला रहा है और अपने ब्लॉग के लिए ब्लॉग पोस्ट लिखता है और फिर उसे अपने ब्लॉग पर पोस्ट करता है और अपने ब्लॉग से पैसे कमाता है उसे ब्लॉगर कहते हैं|

फ्री में ब्लॉग बनाने के लिए गूगल का एक प्लेटफार्म भी है जिसका नाम Blogger.com है|

ब्लॉग्गिंग किसे कहते है?

जब आप अपने ब्लॉग के लिए सभी तरह के काम करते हैं जैसे ब्लॉग पोस्ट लिखते हैं उसे अपने ब्लॉग पर पोस्ट करते हैं, ब्लॉग को Manage करते हैं चलाते हैं, ब्लॉग का Seo करते हैं, उससे पैसे कमाते हैं तो इस तरह के काम करने की प्रक्रिया को ब्लॉग्गिंग कहते हैं| जब आप भी इस तरह के काम करेंगें, तो आप भी कह सकते हैं कि मैं एक ब्लॉगर हूँ और मैं ब्लॉग्गिंग करता हूँ|

ब्लॉग की शरुआत कब और कैसे हुई?

ब्लॉग की शरुआत कब, कैसे और कहाँ हुई ? और किसने किया ? इसके बारे में कोई सही जानकरी इन्टरनेट पर मौजूद नहीं है| हालांकि कुछ जानकारी है जिसके माध्यम से आप इसके बारे में जान सकते हैं|

Weblog शब्द का इस्तेमाल सबसे पहले 17 दिसम्बर 1997 को जोर्न बर्गर ने किया था, उसके बाद इसे पीटर मरहोल्ज़ ने अपने एक ब्लॉग “पीटर मी डॉट कॉम” पर लगभग अप्रैल या मई 1999 में इस्तेमाल किया था इसके कुछ समय बाद ही इवान विलियम्स ने पैरा लैब्स में ब्लॉग शब्द का उपयोग किया और पोस्ट लिख कर पब्लिश करना स्टार्ट किया और उसके बाद से ही Blog और Blogger की शुरुआत हुई|

ब्लॉग कौन-कौन से प्रकार के होते हैं?

ब्लॉग कई प्रकार के होते हैं जैसे:

  1. Personal Blog
    Personal Blog उसे कहते हैं जिसमें किसी व्यक्ति के बारे में ही सिर्फ जानकारी होती है जैसे वह क्या-क्या काम करते हैं, उनके द्वारा लिखित पोपुलर बुक्स, विचार, ब्लॉग पोस्ट इत्यादि| इस तरह के ब्लॉग को कुछ लोग सिर्फ अपने बारे में लोगो तक जानकारी पहुचाने के लिए इस्तेमाल करते हैं इससे कुछ लोग पैसे भी कमाते हैं और कुछ लोग नहीं भी कमाते हैं|
  1. Professional Blog
    Professional Blog ब्लॉग एक बहुत ही अच्छी ब्लॉग की Category मानी जाती है इसे चलाने वाले को Blogger कहते हैं और इस पुरे काम को Blogging कहते हैं, इस तरह के ब्लॉग को पैसे कमाने के लिए बनाये जाते हैं|
  1. Niche Blog
    Niche Blog उसे कहते हैं जिसमें सिर्फ किसी एक ही Category पर जानकारी दी जाती है जैसे मान लीजिये आपका ब्लॉग मोबाइल के बारे में है तो आपके ब्लॉग पर सभी जानकारी मोबाइल से सम्बंधित ही होगी न कि कोई Health या किसी अन्य Category से सम्बंधित|
  1. Micro Niche Blog
    Micro Niche Blog ब्लॉग एक छोटी सी Category पर होती है जैसे मान लीजिये मोबाइल एक बड़ी Category है और इसी में से आपने एक Category अपने ब्लॉग के लिए चुन लिए सिर्फ Samsung के मोबाइल के बारे में, तो आपके ब्लॉग पर अब सिर्फ Samsung के मोबाइल के बारे में ही पोस्ट होगी|
  1. Group Blog
    Group Blog में कई लोग काम करते हैं और कई लोग इस ब्लॉग पर पोस्ट पब्लिश करते हैं|
  1. Business Blog/ Corporate Blog
    Business Blog या Corporate Blog ब्लॉग कोई बिज़नस के लिए बनाया जाता है इसमें उस बिज़नस से सम्बंधित जानकारी सर्विस, प्रोडक्ट, अपडेट के बारे में जानकारी पोस्ट की जाती है उदहारण के लिए जैसे Google का ब्लॉग|
  1. Event Blog
    Event Blog ब्लॉग का Use मुख्य तौर पर ज्यादा ट्रैफिक पाने और पैसे कमाने के लिए करते हैं, इस तरह के ब्लॉग पर किसी Festival के समय में अच्छी ट्रैफिक आती है, इस तरह के ब्लॉग पर सिर्फ किसी एक Festival से related पोस्ट होती है Example के लिए जैसे दीपावली|
  1. Affiliate Blog
    Affiliate Blog का Use Affiliate करके पैसे कमाने के लिए करते हैं| इस तरह के ब्लॉग पर किसी प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में एक अच्छी पोस्ट होती है और उसी पोस्ट में उस प्रोडक्ट या सर्विस को लेने के लिए किसी वेबसाइट की Affiliate लिंक दी गयी होती है, जब कोई इस लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट/ सर्विस को खरीद लेता है तो उस ब्लॉग के Owner को कुछ परसेंट कमीशन मिल जाता है तो इस तरह से Affiliate Blog से पैसे कमाते हैं|

Related Articles

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस क्या है? इसमें क्या-क्या होता है? और इसका क्या इस्तेमाल है?

कंप्यूटर का Use आज के समय में सभी जगह होता है चाहें घर हो, ऑफिस हो या स्कूल, कॉलेज हो, अब तो यह पढाई के…

Responses

Comment here...