माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) क्या है?

अगर आप एक कंप्यूटर, मोबाइल, इन्टरनेट User हैं तो आपको ये जरूर पता होना चाहिए कि माइक्रोसॉफ्ट क्या है? माइक्रोसॉफ्ट एक अमेरिकन मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है, शुरू में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस सॉफ्टवेयर बनाने का काम करती थी, और कई विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम और ऑफिस सॉफ्टवेयर बनाई जैसे विंडोज विस्टा, विंडो XP इत्यादि और MS Office 2003, 2007 इत्यादि|

आज के समय में यह कंपनी Computer Software, Consumer Electronics, Personal Computers, Office Productivity Applications, ऑपरेटिंग सिस्टम, सर्वर, गेमिंग डिवाइस, लैपटॉप इत्यादि चीजें बनाती है और लोगो को सर्विस देती है| इसका Headquarter अमेरिका के रेडमंड, वॉशिंगटन में है, इसका ऑफिस पूरी दुनियाभर में 96 से भी ज्यादा देशों में है| भारत में इसका ऑफिस हैदराबाद, अहमदाबाद, बंगलौर, चेन्नई, मुंबई, नॉएडा जैसे कई शहरों में है|
माइक्रोसॉफ्ट शब्द का क्या मतलब है?
माइक्रोसॉफ्ट नाम Micro+Soft से मिलकर बना है, Micro Computer का नाम है और Soft शब्द Software में से ले कर बनाया गया है|
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी को किसने और कब शुरू किया?
इस कंपनी की शुरुआत 4 अप्रैल 1975 को हुआ था, इसे बिल गेट्स और पॉल एलन दोनों ने मिलकर शुरू किया था|
माइक्रोसॉफ्ट के प्रोडक्ट्स क्या-क्या है?
माइक्रोसॉफ्ट के आज कई पोपुलर प्रोडक्ट्स और सर्विस है जैसे :- Windows Operating System, Window 10, Window 11, Microsoft Office Package -Word, Excel, PowerPoint, Microsoft Office 365, Azure Cloud Service, Xbox Gaming System, Bing, Edge, Window 365 Cloud PC इत्यादि|
इस कंपनी के कई Subsidiaries Companies भी है जैसे LinkedIn, Nuance, GitHub, Skype आदि|
Responses