वेबसाइट क्या होता है? पूरी जानकारी

इन्टरनेट का इस्तेमाल करने वाला हर व्यक्ति वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहा है कुछ लोग Direct तो कुछ लोग Indirect इस्तेमाल कर रहें हैं लेकिन क्या आप इकसे बारे में जानते हैं? आइये वेबसाइट के बारे में डिटेल में जानते हैं, कि वेबसाइट क्या होता है? साथ ही य कितने प्रकार का होता है? इकसा उपयोग, विशेषताएं इत्यादि के बारे में!
वेबसाइट क्या होता है?
आज के time में वेबसाइट का Use लगभग सभी कंप्यूटर और स्मार्ट फ़ोन User करते हैं| आप जॉब करते हो, बिज़नस करते हो, पढाई करते हो या फिर कुछ और काम, जब आप कंप्यूटर या मोबाइल में इन्टरनेट का Use करते हैं और उस पर किसी जानकारी को Search करते हैं, ऑनलाइन Shopping करते हैं, पेमेंट करते हैं इत्यादि जैसे कई काम तो उस समय आप असल में किसी वेबसाइट पर ही होते हैं यानि उस समय आपके सामने स्क्रीन पर वेबसाइट Open होता है जिसपर आप काम कर रहें होते हैं|

वेबसाइट कई सारे Web Pages का एक Group होता है जिसे Website कहते हैं, इसे Short में Site भी कहते हैं जिस प्रकार कॉपी या बुक में कई पेज होते है और कई सारे पेज से मिलकर एक कॉपी और बुक बनते हैं ठीक उसी प्रकार एक वेबसाइट (साईट) में कई सारे वेब पेज होते हैं और इन्ही वेब पेज से मिलकर Website (Site) बनते हैं, अलग-अलग Web Page पर अलग-अलग जानकारी होती है|
वेबसाइट का क्या Use है?
आज के समय में काम करने का एक बड़ा हिस्सा कंप्यूटर और मोबाइल पर Shift हो चूका है और ऐसे में कंप्यूटर और मोबाइल पर सभी काम वेबसाइट की help से ही होती है| वेबसाइट का Use प्रोडक्ट बेचने के लिए, किसी प्रकार का सर्विस देने के लिए, जानकारी देने के लिए, पेमेंट करने के लिए, जानकारी को सुरक्षित रखने और एक दूसरे के साथ Share करने के लिए, स्टूडेंट को पढ़ाने के लिए इत्यादि काम के लिए लगभग सभी क्षेत्र में और सभी तरह के काम में Use हो रहा है|
वेबसाइट की विशेषताएं क्या-क्या है?
- बिज़नस और सर्विस को ज्यादा लोगो तक पहुचाने के लिए वेबसाइट काफी मददगार होता है|
- वेबसाइट के द्वारा आप अपनी प्रोडक्ट या सर्विस को 24 घंटे Sell कर सकते हैं|
- अपने ऑफलाइन बिज़नस को ऑनलाइन करके आप ज्यादा Profit कमा सकते हैं|
- वेबसाइट से आप अपने बिज़नस के बारे में पूरी दुनियाभर के लोगो को बता सकते हैं|
- वेबसाइट बनाने के बाद अपने बिज़नस, प्रोडक्ट और सर्विस का Advertisement ज्यादा लोगो तक और कम पैसे में दिखा सकते हैं|
वेबसाइट का इतिहास क्या है?
दुनिया की सबसे पहली वेबसाइट लगभग तीस साल पहले 6 अगस्त 1991 में बनाया गया था इसे British Scientist “Tim-Burners Lee” ने बनाया था, WWW के आविष्कार भी यही थे, इस वेबसाइट का नाम info.cern.ch था, यह वेबसाइट अभी भी है आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं | http://info.cern.ch/
वेबसाइट कितने प्रकार की होतीहैं?
टेक्नोलॉजी और वेब डेवलपमेंट के आधार पर Website मुख्य तौर पर दो प्रकार की होती हैं पहला स्टेटिक (Static) वेबसाइट और दूसरा डायनामिक (Dynamic) वेबसाइट होता है|
- Static Website
- Dynamic Website
Static Website क्या होता है?
Static वेबसाइट को HTML और CSS का Use करके बनाया जाता है, इस तरह के वेबसाइट को एक अच्छे Web Developer और Web Designer बनाते हैं और उन्ही के द्वारा इस तरह के वेबसाइट में Content यानि कोई भी जानकारी अपडेट किया जाता है और उन्ही के द्वारा maintain किया जाता है| आसान भाषा में यह समझिये कि Static Website के सभी Page Fix होते हैं इसे कोई आम User अपडेट नहीं कर सकता हैं और न ही इसमें कोई जानकारी या Content डाल सकता हैं | डायनामिक वेबसाइट से स्टैटिक वेबसाइट काफी Fast होते हैं|
Dynamic Website क्या होता है?
Dynamic वेबसाइट बनाने के लिए भी HTML, CSS, Java, Php इत्यादि प्रोग्रामिंग भाषा का Use होता है और इस तरह के वेबसाइट को एक काफी Train Web Developer और Web Designer बनाते हैं, डायनामिक वेबसाइट को User अपडेट करते हैं और इस पर कोई भी Content रजिस्टर्ड User या वह User डाल सकता है जिसे permission मिली हुई है, इस तरह के कुछ वेबसाइट के उदहारण है जैसेः फेसबुक, यूट्यूब, विकिपीडिया कोई ब्लॉग इत्यादि | फेसबुक पर कोई भी यूजर अपना अकाउंट बनाने के बाद इस पर कोई भी टेक्स्ट, ऑडियो, विडियो, फोटो इत्यादि चीजें पोस्ट कर सकता है| इस तरह के वेबसाइट को उसके Owner, Company और उनके Web Developer द्वारा Maintain किया जाता है|
एक वेबसाइट में क्या-क्या होता है?
एक वेबसाइट में कई सारे चीजें होती है जैसे:
- Domain Name: वेबसाइट का अपना एक Unique नाम और Web address होता है जिसे टाइप करके उस वेबसाइट को ओपन किया जाता है|
- Web hosting or Web Server: वेबसाइट को किसी वेब होस्टिंग या वेब सर्वर पर स्टोर करके रखा जाता है जिससे इन्टरनेट पर उसे access किया जाता है|
- Web Page: कई वेब पेज के ग्रुप को वेबसाइट कहते हैं|
- Hyperlinks: वेबसाइट में किसी अन्य वेबसाइट के वेब पेज पर जाने के लिए हाइपरलिंक भी लगे होते हैं|
- Homepage: वेबसाइट का एड्रेस टाइप करने के बाद वेबसाइट जब Open होती हैं तो सबसे पहले उसका होम पेज हमारे सामने खुलता है|
- URL/ Web Address: वेबसाइट में मौजूद सभी वेब पेज का अपना एक अलग URL यानि वेब एड्रेस होता है जिसे टाइप करके आप डायरेक्ट उस वेब पेज पर पहुच सकते हैं या किसी के साथ उसका लिंक शेयर कर सकते हैं|
- HTTP/ SSL (HTTPS): वेबसाइट में Normally HTTP लगा होता है लेकिन वेबसाइट को और भी ज्यादा सुरक्षित रखने के लिए इसमें SSL Certificate का Use किया जाता है|
- Information or Content: वेबसाइट पर बिज़नस, प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में जानकारी होती है, साथ ही कई तरह के Content जैसे फोटो, विडियो, ऑडियो, टेक्स्ट इत्यादि होते हैं|
वेबसाइट कितने Category के होते हैं?
वेबसाइट कई सारे अलग-अलग Categories के होते है, आप कह सकते हैं कि वेबसाइट कई Type के यानि कई तरह के होते हैं जैसे:-
- Business Website
बिज़नस के लिए बनाया गया वेबसाइट को Business वेबसाइट कहते हैं इस तरह के वेबसाइट में About us, Contact us, Privacy policy, terms and conditions, Products, Services इत्यादि जानकरी होती है|
- eCommerce Website
किसी तरह के Products को खरीदने और बेचने के लिए बनाये गए वेबसाइट को eCommerce Website कहते हैं इसका उदहारण है जैसेः Amazon.com, Flipkart.com इत्यादि|
- News Website
लोगो तक न्यूज़ पहुचाने के लिए न्यूज़ वेबसाइट बनाई जाती है, इस तरह के वेबसाइट पर डेली न्यूज़ पब्लिश होती है इसका उदाहरण है जैसे: zeenews.com, aajtak.in etc
- Social Media Website
इस तरह के वेबसाइट को Community website भी कहते है, इसके मदद से आप अपने Family, Friends से कनेक्ट रह सकते हैं और एक दूसरे के साथ बातें कर सकते हैं किसी तरह की कोई जानकारी शेयर कर सकते हैं लोगो के साथ भी कोई जानकारी शेयर कर सकते हैं लोग उसपर अपनी राये कमेंट करके दे सकते हैं इसक उदाहारण है फेसबुक, ट्विटर इत्यादि|
- Gaming Website
ऑनलाइन गेम खेलने के लिए गेमिंग वेबसाइट होती हैं, इस तरह के वेबसाइट पर आप पैसे में और फ्री में गेम खेल सकते हैं|
- Blog Website
ब्लॉग को weblog भी कहा जाता है यह भी एक प्रकार का वेबसाइट ही होता है, इसे बनाने का मुख्य कारण होता है जानकारी देने के लिए, किसी भी तरह की लिखित form में यानि Article (Post) लिख कर जानकरी पोस्ट करने के लिए ब्लॉग बनाया जाता है, Blog पर Daily या Weekly आर्टिकल पोस्ट किया जाता है इसका उदाहारण है जैसेः bharatdiscovery.org
- Search Website
सर्च वेबसाइट इन्टरनेट पर जानकारी को Search करने के लिए बनाया जाता है इसका मकसद यूजर के द्वारा टाइप किया गया Question के base पर User को जानकारी और उससे सम्बंधित लिंक देना होता है इसका उदाहरण है जैसेः गूगल, बिंग, याहू इत्यादि | गूगल पर जब आप कोई जानकारी खोजते हैं तो गूगल आपको उसके बारे में जानकारी और कुछ लिंक देता है|
- Government Website
आज के समय में सरकार भी अलग-अलग काम और योजनाओं के लिए कई अलग-अलग वेबसाइट बनवाती है जैसे: योजनाओं के बारे में जानकरी देने के लिए, ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए, लोगो की आईडी बनाने के लिए, ITR return भरने के लिए इत्यादि इसका एक सबसे अच्छा उदाहारण है Aadhar कार्ड की वेबसाइट uidai.gov.in
- Forum Website
फोरम वेबसाइट एक Question-Answer वेबसाइट होता है, इस तरह के वेबसाइट पर लोग एक तरह से Community में आपस में जुड़े होते हैं यहाँ कोई Question पूछता है तो कोई किसी के Question का Answer देता है, इस तरह से लोग एक दूसरे के साथ नॉलेज शेयर करते हैं इसका उदाहारण है quora.com, brainly.com इत्यादि|
- Personal Website
जो लोग एक तरह से Popular हैं या Celebrity हैं वह अपने विचार, Thought, Products, Services लोगो तक पहुचाने के लिए अपना पर्सनल वेबसाइट बनवाते है इस तरह के वेबसाइट को Personal वेबसाइट कहते हैं इसका उदाहरण जैसे: www.narendramodi.in/ | इस तरह के वेबसाइट लोग अपना Portfolio के लिए भी बनवाते हैं|
- Event Website
किसी तरह के Event, Program को Book, Organize, Promote करने के लिए जो वेबसाइट होती है उसे Event Website कहते हैं जैसेः insider.in
- Informational Website
इन्टरनेट पर आप जो भी जानकरी पढ़ते हैं वो किसी न किसी वेबसाइट पर दिया रहता है और जब आप इन्टरनेट पर उसे खोजते हैं तो उस वेबसाइट से वह जानकारी आप तक पहुँचाया जाता है इसका सबसे अच्छा उदाहरण है Wikipedia.org
- Banking Website
आज के समय में बैंक की भी अपनी वेबसाइट होती है जिसके द्वारा वह पैसे भेजने, Receive करने, Loan लेने, EMI Pay करने, Complain करने इत्यादि Banking Products और Services अपने Customer को देते हैं इस तरह के वेबसाइट को Banking Website कहते हैं|
- Educational Website
आज के time में स्टूडेंट को ऑनलाइन पढ़ाने के लिए भी कई सारी वेबसाइट है जिससे स्टूडेंट ऑनलाइन पढ़ते है इस प्रकार के वेबसाइट को एजुकेशनल वेबसाइट कहते हैं जैसे: meritnation.com
- Video Streaming Website
विडियो के द्वारा आज के time में कोई जानकारी देना और पढ़ाना बहुत ही आसान हो गया है और विडियो देखना लोगो को पढने से ज्यादा पसंद भी आता है इसलिए कई वेबसाइट ऐसे हैं इस पर आप विडियो अपलोड कर सकते हैं और देख सकते हैं इस Type के वेबसाइट को विडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट और OTT वेबसाइट कहते हैं|
वेबसाइट में होम पेज क्या होता है ?
होम पेज (Home Page) वेबसाइट का सबसे पहला पेज होता है इसे Landing Page भी कहते हैं, इस पेज पर वेबसाइट का पूरा Look होता है और अन्य पेज पर जाने के लिए ऑप्शन्स भी इस पेज पर दिए रहते हैं|
वेबसाइट कैसे काम करता है?
इन्टरनेट का Use करने के लिए आप किसी वेब ब्राउज़र का उपयोग करते हैं और जब आप गूगल में सर्च करते हैं तो यह आपको उसके बारे में जानकारी और कुछ लिंक देता है, यहाँ गूगल भी एक वेबसाइट है, अब जब आप दिए गए लिंक पर क्लिक करते हैं तो वह वेब ब्राउज़र DNS को Request भेजता है, उसके बाद डोमेन नाम को वेबसाइट के IP एड्रेस में कन्वर्ट करता है और सर्च करता है फिर DNS उस वेबसाइट के सर्वर यानि होस्टिंग को Request भेजता है उसके बाद वह वेबसाइट/ वेब पेज आपके सामने Open हो जाता है|
वेबसाइट को कौन बनाता है?
वैसे तो एक अच्छी वेबसाइट को एक अच्छे Web Developer और Web Designer बनाते हैं आज के टाइम में वेबसाइट बनाने वाली कंपनी बहुत-सी है लेकिन अगर आप Programming भाषा सीख लेते हैं और आपको कंप्यूटर में एक अच्छी Knowledge हो जाती है तो आप भी अपने लिए खुद ही वेबसाइट बना सकते हैं|
वेबसाइट कैसे बनाते हैं?
अगर आपको आई.टी और कंप्यूटर की अच्छी नॉलेज है तो वेबसाइट खुद बना सकते हैं या इसके लिए किसी अच्छे Web Developer और Web Designer को hire कर सकते हैं, या किसी आई.टी यानि Web Development कंपनी से Contact कर सकते हैं|
Responses