वेब पेज (Web Page) क्या होता है?

वेब पेज क्या होता है? इसके बारे में जानने से पहले यह समझना Important है कि इन्टरनेट पर जब आप कुछ सर्च करते हैं तो आपको उसका Result कैसे मिलता है? आप इन्टरनेट पर कुछ Search करना चाहते हैं तो आप सबसे पहले कोई वेब ब्राउज़र जैसे गूगल क्रोम, मोज़िला फायरफॉक्स जैसी ब्राउज़र को Open करते है उसके बाद गूगल को Open करते हैं या डायरेक्ट सबसे ऊपर Search bar में जानकरी Search करने के लिए अपना Question टाइप करके सर्च करते हैं उसके बाद आपको Result के तौर पर आपके सामने कई सारे Title और Link Show होते हैं, यह लिंक किसी वेबसाइट के और direct उसके वेबपेज के होते हैं जब आप इस पर क्लिक करते हैं तो आप दिए गए उस वेबसाइट या डायरेक्ट उसके वेबपेज पर चले जाते हैं और वहाँ आपको जानकारी मिलती है|

सभी वेब पेज का अपना एक अलग Unique Web Address होता है आप इस वेब एड्रेस को डायरेक्ट किसी वेब ब्राउज़र में टाइप करके उस वेब पेज को देख सकते हैं Web Page के Address को Web Address कहते हैं और Simple भाषा में इसे Link भी कहते हैं|
वेब पेज (Web Page) क्या होता है?
Web Page को हिन्दी में वेब पृष्ठ कहते हैं यह असल में वेबसाइट का ही एक बहुत ही Important हिस्सा होता है| वेब पेज का मतलब इस प्रकार होता है “Web” का मतलब वेबसाइट (Website) होता है और पेज का मतलब यहाँ भी पेज ही है इन दोनों Words (Web+Page) को मिला कर Web Page बनता है और इसका मतलब होता है वेबसाइट का पेज, एक वेबसाइट में कई सारे वेबपेज होते हैं| वेबपेज को Web Browser जैसे Google Chrome, Mozilla Firefox इत्यादि में Open करके देखते और Use करते हैं|
वेब पेज किस भाषा में लिखा जाता है? और कैसे बनाते हैं?
वेब पेज को HTML भाषा में लिखा जाता है और भी दूसरे प्रोग्रामिंग भाषा जैसे CSS इत्यादि द्वारा डिजाईन किया जाता है, वेब पेज बनाने के लिए सबसे पहले head टैग से कोडिंग करना स्टार्ट किया जाता है|
दुनिया का सबसे पहला वेब पेज कौन-सा था?
दुनिया का सबसे पहला वेबपेज सबसे पहले बनाई गयी वेबसाइट info.cern.ch है जिसे टिम बर्नर्स ली ने 1991 में बनाया था|
वेबपेज में क्या होता है? और इसका क्या Use है?
किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनाते समय उसमें वेब पेज बनाया जाता है, इसमें जानकारी होती है यह जानकारी विडियो, ऑडियो, टेक्स्ट, फोटो, ग्राफ़िक्स, लिंक इत्यादि Format में होती है| वेब पेज पर जो जानकारी होती है वह सर्वर पर होस्ट की हुई रहती है| बिना वेब पेज के आप किसी भी तरह की वेबसाइट नहीं बना सकते हैं क्योंकि एक वेबसाइट कई सारी चीजों को मिला कर बनाई जाती है और इन्ही में से एक वेब पेज भी होता है|
वेब पेज कितने प्रकार के होते हैं?
वेब पेज मुख्य दो प्रकार की होती है पहला स्टेटिक (Static) वेब पेज और दूसरा डायनामिक (Dynamic) वेब पेज होता है|
- Static Web Page
- Dynamic Web Page
स्टेटिक वेब पेज (Static Web Page) क्या होता है?
स्टेटिक वेब पेज उसे कहते हैं जिसमें जानकारी कोई दूसरा यूजर Add, Remove या Update नहीं कर सकता है एक तरह से यह वेब पेज Fix होती है इसे सिर्फ इसके Owner, Developer ही Modify, Add, Remove या Update कर सकते हैं, इस तरह का वेब पेज तब बनाया जाता है जब ज्यादा अपडेट करने की जरुरत नहीं होती है, इसे सिर्फ HTML का Use करके बनाया जाता है|
डायनामिक वेबपेज (Dynamic Web Page) क्या होता है?
डायनामिक वेबपेज में User, Guest इत्यादि जानकारी को Modify, Add, Remove या Update कर सकते हैं, इस तरह के वेब पेज पर कई बार जानकारी Refresh करते ही न्यू जानकारी Show होने लगती है इसका सबसे अच्छा Example Facebook है जब आप फेसबुक को रिफ्रेश करेंगें तो यहाँ हर बार जानकारी बदलती रहती है|
डायनामिक वेबपेज (Dynamic Web Page) कितने प्रकार के होते हैं?
Dynamic Web page) दो प्रकार के होते हैं पहला सर्वर-साइड डायनामिक वेबपेज (Server-Side Dynamic Webpage और दूसरा (क्लाइंट-साइड डायनामिक वेबपेज) Client-side Dynamic Webpage होता है|
- सर्वर-साइड डायनामिक वेबपेज (Server-Side Dynamic Webpage)
- क्लाइंट-साइड डायनामिक वेबपेज (Client-side Dynamic Webpage)
सर्वर-साइड डायनामिक वेबपेज (Server-Side Dynamic Webpage) क्या होता है?
सर्वर-साइड डायनामिक वेबपेज सर्वर पर Run करता है इसे Php, Paython, JSP, ASP, Perl इत्यादि का Use करने बनाया जाता है|
क्लाइंट-साइड डायनामिक वेबपेज (Client-side Dynamic Webpage) क्या होता है?
क्लाइंट-साइड डायनामिक वेबपेज User के सामने खुलने के लिए बनाया जाता है, इसे बाने के लिए Java Script, VB Script आदि का Use करते हैं|
Responses