सॉफ्टवेयर क्या होता है? और कितने प्रकार के होते हैं?

सॉफ्टवेयर क्या होता है?
सॉफ्टवेयर कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक मशीन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कंप्यूटर, मोबाइल, स्मार्ट वाच जैसे चीजों को चलाने, निर्देश देने और कण्ट्रोल करने के लिए सॉफ्टवेयर बनाये जाते हैं| डिवाइस यानि हार्डवेयर को कैसे काम करना है? ये जानकारी सॉफ्टवेयर में पहले से ही दिया गया होता है|

हार्डवेयर वह चीज है जिसे आप छु सकते है, अपने हाथो में ले सकते हैं जैसे कंप्यूटर, मोबाइल इत्यादि डिवाइस| लेकिन सॉफ्टवेयर को आप छु नहीं सकते और न ही उसे अपने हाथों में ले सकते हैं जैसे वर्ड, एक्सेल, फेसबुक, गूगल क्रोम ब्राउज़र, इन्स्टाग्राम ऐप इत्यादि| ऐप (App) का फुलफॉर्म एप्लीकेशन (Application) होता है इसे सॉफ्टवेयर और प्रोग्राम भी कहते हैं| कंप्यूटर और मोबाइल में आप कोई भी चीज सॉफ्टवेयर के मदद से ही चला पाते हैं|
सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते हैं?
कंप्यूटर के लिए सॉफ्टवेयर मुख्य तीन प्रकार के होते हैं पहला सिस्टम (System) सॉफ्टवेयर, दूसरा एप्लीकेशन (Application) सॉफ्टवेयर, तीसरा यूटिलिटी (Utility) सॉफ्टवेयर होता है|
- सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software)
- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software)
- यूटिलिटी सॉफ्टवेयर (Utility Software)
सिस्टम सॉफ्टवेयर क्या होता है?
सिस्टम सॉफ्टवेयर किसी मशीन के सिस्टम को चलाने के लिए यानि उसके साथ काम करने के लिए बनाया जाता है| सिस्टम सॉफ्टवेयर का मतलब होता है किसी मशीन के सिस्टम को चलाने के लिए जरुरत के सॉफ्टवेयर, सिस्टम सॉफ्टवेयर को ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) भी कहते हैं| ऑपरेटिंग सिस्टम की मदद से यूजर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के साथ अपना काम करता हैं| कंप्यूटर में किसी हार्डवेयर को क्या काम करना है? यह निर्देश ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा ही दिया जाता है और ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ सिस्टम सॉफ्टवेयर काम करता है| ऑपरेटिंग सिस्टम का मतलब होता है किसी मशीन को Operate यानि चलाने के लिए जरुरत के सॉफ्टवेयर, जैसे कंप्यूटर को चलाने के लिए उसमें सबसे पहले सिस्टम सॉफ्टवेयर के तौर पर कोई भी विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम या डोस डालना होता है उसके बाद ही कंप्यूटर स्टार्ट होगा और फिर आप स्क्रीन पर कुछ जानकारी देख सकते हैं|
कंप्यूटर में जब कोई ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे विंडोज 7, विंडोज 8, विंडोज 8.1, विंडोज 10 या विंडोज 11 इनस्टॉल कर दिया जाता है तो ऑटोमैटिक कुछ सिस्टम सॉफ्टवेयर और यूटिलिटी सॉफ्टवेयर कंप्यूटर में विंडोज के साथ ही इनस्टॉल हो जाते हैं|
इसी तरह मोबाइल के लिए भी कई अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर है जैसे Android, Apple iOS इत्यादि| अगर आप Vivo, Oppo, Samsung, Redmi इत्यादि का मोबाइल Market से जब आप खरीदते हैं, तो उसमें भी पहले से ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर Android होता है, इसमें Android के वर्शन हो सकते है जैसे Android11, Android 12 आदि Version हो सकते हैं और कुछ सिस्टम ऐप्स भी होते है, सिस्टम ऐप्स वो होते है जो पहले से अपने आप मोबाइल में इनस्टॉल होते हैं जैसे :- Message, Camera, YouTube, Play Store इत्यादि|
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर क्या होता है?
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर किसी विशेष काम को करने के लिए बनाया जाता है| अलग-अलग तरह के काम को करने के लिए अलग-अलग एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर बनाए जाते हैं| किसी काम को करने के लिए आप चाहे तो अपने जरुरत के अनुसार सॉफ्टवेयर बनवा सकते हैं| कंप्यूटर में काम करने के लिए बहुत सारे एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है जिसे Productivity Software भी कहते हैं जैसे :- वर्ड, एक्सेल, पॉवरपॉइंट, फोटोशॉप इत्यादि|
यूटिलिटी सॉफ्टवेयर क्या होता है?
यूटिलिटी सॉफ्टवेयर कंप्यूटर का Configuration, Optimization और Maintenance करने में हेल्पफुल होते हैं| कंप्यूटर को सुरक्षित रखने में, कंप्यूटर में कोई सेटिंग करना हो या कंप्यूटर की स्पीड तेज करने हो इत्यादि जैसे कई कामों में यूटिलिटी सॉफ्टवेयर मदद करता है, अलग-अलग काम के लिए अलग-अलग यूटिलिटी सॉफ्टवेयर होते है जैसे:- Antivirus, Disk Cleanup and Optimization, Backup and Recovery Software, File Compression , System Diagnostic and Monitoring, Password Manager, आदि|
Responses