राज कुमार सिंह डॉट कॉम (RajKumarSingh.com) वेबसाइट क्या है?
राज कुमार सिंह डॉट कॉम [RajKumarSingh.com] राज कुमार सिंह का यानि मेरा वेबसाइट है| इस पर मैं कंप्यूटर कोर्स सीखने के लिए provide करता है, इसके साथ स्टडी मटेरियल जैसे पीडीऍफ़ नोट्स, ई-बुक, प्रैक्टिस फाइल भी प्रदान करता हूँ, इस पर ब्लॉग आर्टिकल भी पोस्ट करता हूँ जिसे पढ़ कर आप अपना नॉलेज पढ़ा सकते हैं, इस वेबसाइट पर कम्युनिटी सेक्शन के QnA में आप Question भी पूछ सकते हैं इत्यादि|
यह आरकेएस (RKS) वेबसाइट कौन-कौन से भाषा में हैं?
यह साईट दो भाषा हिन्दी और इंग्लिश में हैं|
अगर कोर्स सीखते समय कुछ पूछना हो तो कैसे पूछ सकते हैं?
आप साईट पर Right hand side में Chats ऑप्शन पर क्लिक करके चैट कर सकते हैं|
इस साईट से कोर्स, सॉफ्टवेयर, स्टडी मटेरियल इत्यादि खरीदने के लिए पेमेंट ऑप्शन (Payment Option) में क्या-क्या है?
नीचे दिए ये सभी पेमेंट ऑप्शन्स है –
- UPI: Google Pay, PhonePe, BHIM, Paytm, Amazon Pay, 52+ etc.
- Debit/Credit Card: Visa, MasterCard, Rupay, American Express, Diners Club etc.
- Netbanking: SBI, HDFC, ICICI, Axis, Kotak, 50+ Banks.
- EMI: Credit Card, Debit Card etc.
- Wallets: Amazon Pay, PhonePe, Mobikwik etc.
- Pay Later: LazyPay, Simp, ICICI PayLater.
यदि पेमेंट करने से पहले कुछ पूछना हो तो कैसे पूछें?
इसके लिए आप हमें email कर सकते हैं, ईमेल Contact me page पर देखें, चाहें तो साईट में लॉगइन करके Chat के through भी पूछ सकते हैं|
क्या कोर्स Complete करने के बाद Certificate भी मिलता है?
Yes, Exam देना होता है उसके बाद Certificate भी मिलता है|
अगर कोई कोई प्रश्न पूछना हो, Feedback देना हो या Help/Support चाहिए तो उसके लिए कैसे संपर्क करें?
इन सभी के एक ही ईमेल है जिस पर आप संपर्क कर सकते हैं, email Contact me page पर देखें|