MBps और Mbps में क्या अंतर होता है? छोटे व बड़े अक्षर के पीछे का कारण
मेमोरी यूनिट के मात्रक MBps और Mbps छोटे व बड़े अक्षर में लिखने का मतलब क्या है? आम तौर पर बहुत से लोगो को Memory के इस मात्रक Bit और Byte को शोर्ट (“b” और “B”) में लिखे जाने पर समझने में गलती हो जाती है आइये जानते हैं इसमें क्या अंतर है?
Mbps का Full Form Mega bit per second होता है और इस तरह लिखे हुए MBps का Full Form Mega Byte per Second होता है|
Mbps: Mega bit per second
MBps: Mega Byte per Second
मेमोरी यूनिट के मात्रक MBps और Mbps में क्या अंतर है ?
Bit को अग्रेंजी के छोटे अक्षर “b” से दर्शाया जाता है और बाइट (Byte) का अग्रेंजी के बडे अक्षर “B” दर्शाया जाता है| Example के लिए 100 Mbps इसका मतलब है “मेगा बिट पर सेकंड” (Mega Bits Per Second). और 100 MBps इसका मतलब होता है Mega Byte Per Second. इसका का उपयोग Download स्पीड चेक करने के लिए होता है, और इस Mbps का उपयोग फाइल के साइज़ को मापने के लिए होता है| एक बाइट के अंदर 8 बिट होते हैं, इसलिए बिट को बाइट में बदले के लिए इसे 8 से भाग करना होता है और बाइट को बिट में बदलना हो तो इसे 8 से गुना करें| अक्सर Internet Connection की स्पीड Mbps (Mega bit per second) में होती है क्योंकि Inernet की Speed को Mbps में नापा जाता है| लेकिन जब आप कोई फाइल Download या Upload करते हैं तो यही स्पीड आपको MBps (Mega Byte per Second) में देखने को मिलता है, तो आप इसे बदल कर भी चेक कर सकते हैं|
बिट को बाइट में बदले के लिए इसे 8 से भाग दें, तो इसका बाइट आ जायेगा| उदाहरण: 10Mbps (10/8) = 1.25MBps
अगर बाइट को बिट में बदलना हो तो इसे 8 से गुना करें, तो इसका बिट निकल आएगा| उदाहरण: 1.25MBps (10*8) = 10MBps
नोट: बिट छोटी मात्रक (size) इकाई है इसलिए इसे अग्रेंजी के छोटे अक्षर “b” से दर्शाया (denote) किया जाता है, बाइट बड़ी मात्रक (size) इकाई है इसलिए इसे अग्रेंजी के बड़े अक्षर “B” से दर्शाया (denote) जाता है|
Responses