MS Office Download और Install कैसे करते हैं?
अगर आपने Microsoft Office 2021, 2019, 2016 या कोई भी Version को Purchase किया था यानि उसका Subscription लिया हुआ था या आपने कोई कंप्यूटर, लैपटॉप Purchase करने के बाद उसमें अपनी ईमेल आईडी डाल कर MS Office Apps Activate किया था और अब आप उस Email को भूल चुके हैं या कंप्यूटर में Windows को Uninstall करके फिर से Install किया है या कोई अन्य करण है और आप अपने उस Subscription का Use करके फिर से Microsoft Office Applications को अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल और activate करके इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको बस कुछ Simple Steps को follow करना होगा|
मैं यहाँ आपको Microsoft Office 2021 के बारे में पूरा process बता रहा हूँ लेकिन Microsoft Office 2021, 2019, 2016, Microsoft 365 इत्यादि के लिए भी यही process है|
जिस ईमेल से आपने Subscription Purchase किया था है, या Subscription को Activate किया था उस ईमेल को लॉग इन करें|
Step 1: Microsoft Outlook में अपना Outlook Email और Password डाल कर लॉग इन कीजिये|
Step 2: Outlook में Login करने के बाद अपने Profile पर क्लिक कीजिये उसके बाद My Microsoft account या My profile पर क्लिक कीजिये, अब आपका Microsoft Account section खुलेगा|
Step 3: अब अपने Microsoft Account section में Left hand side में Service & subscriptions ऑप्शन पर क्लिक कीजिये, अब इस ईमेल से आपने माइक्रोसॉफ्ट के जो भी Service का Subscriptions लिया होगा या Activate किया होगा वो सभी यहाँ दिखेगा|
Step 4: Office Home & Student 2021 के सामने Right hand side में “Install” पर क्लिक करके Microsoft Office 2021 का Setup file Download कर लीजिये| और उसके बाद इसे अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल कीजिये|
Step 5: अब जो Setup File अपने अभी डाउनलोड किया है उस पर डबल क्लिक करिए, आपके सामने कुछ Guide और Setup दिखेगा उसे Follow करके Next पर क्लिक करके इनस्टॉल कर लीजिये|
Step 6: Install होने के बाद कोई भी एक माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का App open कीजिये जैसेः Word, Excel, PowerPoint etc. Open होने के बाद इसमें File पर या Document के Title bar पर क्लिक करके Left hand side में थोडा निचे Account पर क्लिक कीजिये उसके बाद Sign in पर क्लिक करके अपना Same इसी Email को – जिस Email से आपने अभी Microsoft Office 2021 का ये Setup file Download किया था इस Email और Password को डाल कर Login कर दीजिये, अब आपका Office 2021 Activated हो गया है|
अगर आपने Microsoft Office 2021 अभी activate नहीं करेंगें, तो जब आप Word, Excel या कोई भी App Open करके उसमें कोई फाइल बनाने यानि काम करने की कोशिश करेंगें तो आपके सामने एक Popup Window Open होगा, उसमें आपको ईमेल और पासवर्ड डाल कर Login करने का ऑप्शन मिलेगा आप वहाँ से भी activate कर सकते हैं|
Responses